समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को जोड़कर बनाए गए पोस्टर को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा महानगर के कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहा कचहरी पर जुटे और प्रदर्शन करते हुए कहा बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे।दरअसल एक पोस्टर जारी हुआ जिसमें डाक्टर भीमराव अंबेडकर और अखिलेश यादव का आधा आधा चेहरा जोड़कर एक चेहरा बनाया गया।अखिलेश यादव को अंबेडकर का चेहरा बताने की कोशिश की गई ।
भाजपा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हम लोग डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान करने का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्यों की जिस तरह से समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर जी का अपमान करती रही है और दलित उत्पीड़न का भी सपा का पुराना इतिहास रहा है। समाजवादी पार्टी ने बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर जी के चित्र से आधा चेहरा काटकर आधा चेहरा अखिलेश यादव का जोड़कर बाबा साहेब का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया यह कृत्य घोर निदंनीय है। बाबा साहेब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में जिला मुख्यालयों पर बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष काली पट्टी बांधकर तथा हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।