वाराणसी में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड अंग्रेजो से लड़ाई कर रहा था, तब आरएसएस अंग्रेजो की मुखबिरी कर रही थी। नेशनल हेराल्ड अंग्रेजी में था और इसी का उर्दू संस्करण कौमी आवाज निकाला गया और हिंदी में नवजीवन निकाला गया। अब भाजपा जजों को डराने धमकाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार आरएसएस की किताबों को विज्ञापन देती है, जो देश में नफरत फैलाती है।
अलका लांबा ने कहा कि निजी कंपनी वोडाफोन का 36 हजार करोड़ सरकार ने माफ किया। कहा कि ईडी ने पांच हजार मामले दर्ज किए और सजा सिर्फ 24 मामलों में हुई। संविधान बचाओ देश बचाओ की रैली को निकालकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। लांबा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड ने अंग्रेजों के युद्ध में हिस्सा लिया, यह देश की धरोहर है। हम इसे बचाएंगे।
Tags
Trending