नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्टशीट के खिलाफ कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट लोकतंत्र को कुचलने की साजिश का अगला भाग है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यह मोदी सरकार की बदले की राजनीति का नया हथकंडा है।इसी संदर्भ में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा गया।कांग्रेसजनों के एक स्वर में मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही पर विरोध जताया साथ ही कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया की इस सरकार के खिलाफ डटकर मुकाबला किया जाएगा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा।

कार्यक्रम का अध्यक्षता व नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा की* :– नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक प्रायोजित अपराध है।और इस मुखौटा के पीछे मोदी और शाह है। सोनिया गांधी राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा की गई बदले की राजनीति की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है।कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा।नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की जब्ती केवल बदले की राजनीति नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना भाजपा सरकार की दुर्भावनापूर्ण मंशा को दर्शाता है।यह नहीं भूलना चाहिए कि गांधी परिवार ने देश के लिए अपना सब कुछ समर्पित किया है और वे हमेशा सत्य और जनसेवा के मार्ग पर अडिग रहे हैं।देश के लिए शहादत देने वाले परिवार को प्रधानमंत्री झुकाना चाहते हैं, राजनीतिक प्रतिशोध में बार-बार एजेंसियों के दुरुपयोग से सत्य की आवाज़ को दबाना चाहते हैं।मोदी सरकार की एजेंसी ED द्वारा कांग्रेस पार्टी और नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है।कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है। ऐसी कार्रवाइयों से भाजपा सरकार और ED हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती।भाजपाई षड्यंत्र के खिलाफ हम कांग्रेसजन एकजुट है, सच के लिए, अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। विरोध प्रदर्शन में फ़साहत हुसैन बाबू,सजीव सिंह,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, ऋषभ पाण्डेय, डॉ राजेश गुप्ता,सतनाम सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post