दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय शीतला महोत्सव के पांचवी और अंतिम निशा मे माता शीतला का भव्य श्रृंगार गायन वादन नृत्य के साथ मनाया गया माता शीतला को पंचामृत स्नान कराकर षोडशोपचार विधि से पूजन महंत पं शिवप्रसाद पांडेय पं पुरुषोत्तम पांडेय ने किया माता की आरती पं अविनाश पांडेय ने किया
भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में गायन वादन नृत्य का आयोजन हुआ। दिलीप शंकर व साथी कलाकारों ने शहनाई से राज श्री की धुन को बजाते हुए चैती पचरा बजाकर शुभारंभ किया गणेश व मोहनलाल ने शहनाई वादन किया। कलाकार राजेश गौतम ने अपनी बांसुरी से राग यमन में अलाप जोड़ झाला ठुमरी की धुन बजाकर सभी का मन मोह लिया तबले पर डॉ शिवांशु गौतम ने सहयोग कियाशिप्रा घोष मनस्वी गुप्ता धनश्री अन्वी ने शिव स्तुति पर आधारित कथक नृत्य प्रस्तुत किया । अदिति शर्मा व सिद्धि कस्तूरी ने गणपति की आराधना करते हुए भाव नृत्य की प्रस्तुत कर अपनी हाजिरी लगाई ।
भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास ने अपनी पक्की गायकी का परिचय देते हुए देवी गीतों की झड़ी लगा दी। गोरखपुर के भजन सम्राट नंदू मिश्रा ने गणेश स्तुति से अपने भजनों का शुभारंभ कर हनुमान चालीसा से विराम किया । अन्य कलाकारों में बक्सर के विनय मिश्रा सुल्तानपुर के राजेश तिवारी रत्न प्रयागराज के अरुण सिंह जय पांडे ने देर रात्रि तक अपनी हाजिरी लगाई। कलाकारों को चुनरी प्रसाद आकर्षक टोपी और माला देकर डॉ मनीष पांडेय पं कमलेश पांडे पं राजेश तिवारी अभय पांडे पं सुनील शर्मा पं विजय कृष्ण मिश्रा ने स्वागत किया कार्यक्रम देररात्रि तक चलता रहा।