डिप्टी सीएम ने बाबा काल भैरव का किया दर्शन

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने शनिवार को बाबा श्री काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई और विधिपूर्वक दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की और विशेष पूजा-अर्चना कर काशी की शांति और जनकल्याण की प्रार्थना की।

वही जब केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।केशव प्रसाद ने कहा, अखिलेश यादव सपना देख रहे थे कि वह 2027 के सत्ताधीश बनेंगे, लेकिन उन्हें यह समझ में आ गया कि वह 2047 तक उत्तर प्रदेश में आने वाले नहीं है| इसलिए वह बौखलाए रहते हैं| 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post