अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली शोभायात्रा

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के विचारों, उनके द्वारा सामाजिक जीवन में किये गये कार्यों को जन मानस तक पहुँचाने, उसे अपनाने के लिये समस्त हिन्दु समाज को प्रयास करना चाहिए। राम राज्य की स्थापना बिना उनके सिद्धांतों को अपनाये नहीं हो सकती। इसलिए स्वयं हिन्दु समाज के सजग प्रहरी को अपने घर से निकलकर लोगों को जागृत करता होगा। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन दशमी सुन्दरपुर से किया गया

जो सरायनन्दन, खोजवाँ, नवाबगंज, कबीर नगर, दुर्गाकुण्ड होते हुये श्री राम मन्दिर गुरुधाम पर सम्पन्न हुआ। भव्य शोभायात्रा में प्रभु श्री राम, भरत लक्ष्मण, शत्रुघन, माता सीता, श्री हनुमान जी, भोलेनाथ, पार्वती जी के साथ रथ और घोड़े पर विराजमान होकर निकले। यात्रा में प्रभु श्री राम सहित सभी स्वरूपों की आरती धनन्जय सिंह क्षेत्रीय महामंत्री पुर्वी उत्तर प्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया, यात्रा में प्रमुख रूप से तरूण शुक्ला प्रान्त महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद अर्जुन कुमार मौर्य बजरंग दल प्रान्त महामंत्री, हरिनाथ सिंह, श्रवण कुमार मौर्य, शैलेन्द्र कुमार सिंह नवरतन कुमार के साथ हजारों कि संख्या में कार्यकर्ता व जनमानस सम्मिलित रहे। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post