रामनवमी के अवसर पर राजेंद्र प्रसाद घाट पर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मुन्नू प्रसाद पांडे द्वारा स्थापित वाराणसी नागरिक संघ के तत्वावधान में रविवार को 33वां राम मय रात का आयोजन संपन्न हुआ राम मय रात में वरिष्ठ भजन गायक गायिका कविगण अपने मधुर वाणी से उपस्थित जनों को खूब ताली बजाने को बाध्य कर दिया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चरण में सुनील प्रसन्ना के शहनाई वादन से हुआ।
इसके बाद उपस्थित पंडित देवव्रत मिश्र सुरेश प्रसाद पांडे डॉक्टर कैलाश सिंह विकास डॉक्टर अशोक सिंह सहित वरिष्ठ जनों ने भव्य आरती की।भजन का शुभारंभ पूजा पांडया के भजन से हुआ। इसके बाद अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की। इस मौके पर राधिका रंजन तिवारी, राजेश पांडेय, सुरेश प्रसाद पांडे त्यागी लोगों उपस्थित रहे।
Tags
Trending