पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहे हिंदू अत्याचार के दृष्टिगत राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के संबंध में हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि पूरा भारत पश्चिम बंगाल मे हो रहे हिन्दू अत्याचारों से मर्माहत है। कभी पश्चिम बंगाल की पहचान आदिशक्ति मां जगत जननी महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के विश्व प्रसिद्ध पूजन से एवं देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारियों के बलिदान से जाना जाता था। परंतु जिस प्रकार से वर्तमान सरकार का शासन आने के बाद एक दशक से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार ने पूरे देश के सनातनियों के हृदय को द्रवित कर दिया है
यह अमानवीय कृत्य वर्तमान सरकार के संरक्षण में किया किया जा रहा है और प्रदेश की पुलिस अत्याचारियों के लिए सहयोगी साबित हो रही है। मुर्शिदाबाद की घटना यह बताती है कि भारतीय संस्कृति की नीव हिंदुओ को रक्त रंजित करने का षड्यंत्र है। ऐसे में पूरे भारत के हिंदू जनमानस में पश्चिम बंगाल की घटनाओं को लेकर के आक्रोश व्याप्त है। देश की आक्रोशित हिंदू जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम मांग करते है कि तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करते हुए प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए जिससे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगे ।