एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज ने की शिरकत

"एक राष्ट्र एक चुनाव" के संबंध में गुरुवार को आर्य महिला महाविद्यालय के ज्ञानानंद सभागार में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। महिला सम्मेलन की मुख्य वक्ता सांसद बांसुरी स्वराज रहीं। सांसद दिल्ली बांसुरी स्वराज ने पहलगाम हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह नरेंद्र मोदी जी का नया भारत है जो ना झुकता है, ना रूकता है और ना थमता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के पूर्व जो हम लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा है, यह मौन मेरी बहनों ने मेरे साथ केवल श्रद्धांजलि के रूप में नहीं रखा है बल्कि यह मौन हमने प्रतिज्ञा के रूप में लिया है। प्रतिज्ञा यह है कि ना हम डरेंगे ना हम भूलेंगे और ना छोड़ेंगे।  

उन्होंने कहा कि मैं यहां ना तो सांसद धर्म निभाने आई हूं और ना राजनीति धर्म निभाने आई हूं, मैं तो बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर अपने बहनों से चर्चा करने आई हूं। उन्होंने अनुमति लेकर मंच से नीचे आकर महिलाओं के बीच "एक राष्ट्र एक चुनाव" की चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि हम राष्ट्र के हित में हमेशा साथ खड़े होकर "एक राष्ट्र एक चुनाव" का समर्थन करेंगे। हम इस लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए अपना योगदान केवल मतदान से नहीं बल्कि विचारों का आदान-प्रदान करके संवाद से इस लोकतंत्र को और ज्यादा गूढ़ और मजबूत करेंगे। तथा तीसरा संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम एक राष्ट्र एक चुनाव की विचारधारा को खुद इसके ध्वजवाहक बनकर एक-एक घर एक-एक गली तथा एक-एक कूंचे तक पहुंचाएंगे।

अतिथि का परिचय कार्यक्रम संयोजक डॉ रचना अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर कुसुम चंद्रा, संचालन आर्य महिला पीजी कॉलेज संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने दिया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व महापौर मृदुल जायसवाल, निर्मला सिंह पटेल, पूजा दीक्षित, अपराजिता सोनकर, साधना वेदांती, सहित सैकड़ों महिलाएं व छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post