पहलगाम में हुए आतंकी घटना के खिलाफ वाराणसी में हुआ जमकर प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आतंकवादियों के खिलाफ मुखालफत मार्च निकालकर आतंकियों का शव दाह कार्यक्रम किया। काशी के लोग आक्रोशित थे, हतप्रभ थे। पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान पर हमला करो कि मांग लेकर महिलाएं सड़क पर उतर गई। काशी की नाराजगी आतंकियों पर भारी पड़ेगी। पाकिस्तान का पुतला जलाया, आतंकियों के प्रतीक शव को फूंक दिया।

इस अवसर पर डॉ० नजमा परवीन ने कहा कि यह समय मौलानाओं के सामने आने का है। अब सामने आकर इन मुस्लिम आतंकवादियों की मुखालफत करें। आतंकियों को एक इंच जमीन भी न दी जाए कब्र के लिए। युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह ने कहा कि अब विश्व के नक्शे से पाकिस्तान को मिटाने का समय आ गया है। जिन्ना ने आतंकी पाकिस्तान को जन्म दिया। आतंकियों के समर्थकों को दंडित करने की जरूरत है।विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी ने कहा कि 28 का बदला 280 आतंकियों के सर से लिया जाएगा।

इसी कड़ी में कोदई चौकी स्थित गीता मंदिर के समीप पिछड़ा वर्ग काशी क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।

पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में निर्दोष हिंदू परिवार पर हुए क्रूर और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की उन्होंने कहा यह हमला न केवल मानवता के मूल्यों को चुनौती देता है, बल्कि भारत की शांति, एकता और धार्मिक सहिष्णुता पर सीधा प्रहार है।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की इस घटना में संभावित संलिप्तता अत्यंत निंदनीय है। हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि पाकिस्तान को आतंकवाद के सुरक्षित ठिकाने के रूप में चिन्हित कर उस पर कड़ा वैश्विक दबाव बनाया जाए।इस हमले में शहीद हुए हिंदू परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। यह समय है कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त और निर्णायक स्वर में खड़ा हो।हम भारत सरकार से भी मांग करते हैं कि इस घिनौने अपराध को कुचल देना चाहिए ताकि आगे से कोई भी भारत या हिंदू परिवारों को निशाना न बन पाए ।

इसी क्रम में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। अधिवक्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान के पुतले, झंडे को जूते से पीटा और आग के हवाले कर दिया। उधर, विश्व हिंदू महासंघ ने भी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

अधिवक्ता आलोक सौरभ के नेतृत्व में पहुंचे स्थानीय लोग आक्रोशित दिखे। पाकिस्तान मुर्दाबाद, लश्कर ए तैयबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। आलोक सौरभ ने कहा कि यह पहली बार ऐसा हुआ कि सेना के वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों के धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। ये कायराना हरकत भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। यह भारत पर हमला है जो पाकिस्तान ने किया है। हमारे देश के युवा जवाब देने को तैयार है। सेना इसका बदला जरूर लेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post