गोला दीनानाथ की गली निर्माण कार्य का विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नंबर 84 गोला दीनानाथ की गलियों की जर्जर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद संजय केशरी के अथक प्रयास से विधायक निधि लगभग 20 लाख की लागत से गलियों की बनाने की योजना के तहत बुद्धवार को पूर्व मंत्री एव विधायक शहर दक्षिणी नीलकंठ तिवारी ने विधिवत पूजन अर्चन कर शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों और पार्षदों का हौसला बुलंद करते हुए अंगवस्त्रम से सबका सम्मान किया गया लोगो ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगो ने खुशी व्यक्त की पार्षद संजय केशरी ने बताया कि क्षेत्र में जितने गली, सीवर,पानी,आदि की व्यवस्था चरमराई है इन सबको जल्द से जल्द दुरुस्त करने की योजना चल रही सभी समस्याओं से लोगो को निजात दिलाया जाएगा कुओ की सफाई और उसे तत्काल सुंदरी करण भी कराया जा रहा है इस अवसर पर पार्षद संजय केशरी मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू ने नारियल फोड़ के पूजन संपन्न किया गोपाल जी गुप्ता डाक्टर एस,एस,गांगुली नीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post