पारिवारिक विवाद के चलते 3 वर्षीय बच्चों के साथ एक महिला धरने पर बैठी

कोतवाली थाना अंतर्गत विशेश्वरगंज मंडी में 3 वर्षीय बेटी अपनी मां और मौसी के साथ परिवारिक विवाद के कारण धरने पर बैठी जहां दोनों पक्षों में जम कर नोक झोक हुई चौक थाना अंतर्गत के निवासी सलोनी जयसवाल की शादी नवंबर 2020 में भैरवनाथ निवासी केदारनाथ जायसवाल के पुत्र गुलशन जायसवाल के साथ हुई थी दुर्भाग्य से गुलशन जायसवाल को कैंसर रोग हो गया इलाज के दौरान 16 अप्रैल 2024 को उनका स्वर्गवास हो गया जिसे एक 3 वर्ष की  पुत्री भी है  ।

सलोनी ने बताया कि पति के स्वर्गवास होने के बाद ससुराल वालों ने सलोनी के पति के रुपयों  को भ्रमित करके कि मैं 2 महीने में तुम्हारा पैसा वापस कर दूंगा कहकर मेरे बैंक अकाउंट का 2375000 / रुपए धोखे से ले लिए तथा  मायके एवं ससुराल का कुल गहना  अपने पास रख लिए लेकिन वह पैसा वापस करने का तो दूर सलोनी और  3 साल की बेटी को तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे बच्ची को दूध तक का पैसा नहीं देते  खर्चे को भी एक रुपया नहीं देते हैं और ससुराल वाले निकालने का प्रयास कर रहे हैं तथा वह यह कह रहे हैं कि आप अपने मायके से ₹30000 महीना लेकर आओ तभी यहां पर रह सकती हो यहां से वापस चले जाओ उसके बाद मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई तो मेरे पति गुलशन जायसवाल की एक दुकान विशेश्वरगंज में है जिसमें हमारे पति के सहयोगी रहे  दुकान की देखरेख करने वाले पीचासमोचन निवासी सुरेश अग्रहरि जो मेरे पति के व्यापार का कार्य देख रहे थे आज जब मैं सुबह 11:00 बजे अपनी दुकान पर पहुंच सुरेश अग्रहरि से हिसाब किताब मांगने लगी तो दबंग किस्म का व्यक्ति सुरेश अग्रहरि ने मुझे धमकी देकर कहा कि तुम्हारी दुकान नहीं है मैं तुम्हारे दुकान को तुम्हारे पति से खरीद चुका हूं किसी तरीके से मैंने दुकान का शटर गिरा करके दुकान पर ताला लगा दिया और उसी जगह में बैठी हूं मुझे ऐसा है कि यह दुकान सुरेश अग्रहरि जो  दबंग किस्म का व्यक्ति है वह मेरी दुकान को फर्जी तरीके से कब्जा करके वह हथियाना चाहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post