जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण कर विभिन्न कार्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जुडिशियल व रेवेन्यू रिकॉर्ड कीपर रूम, संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूलेख, अभिलेखागार सहित कई विभागों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में जनता दर्शन से की, जहाँ उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खतौनी की नकल समय से जारी न करने और आवेदन रजिस्टर में सीरियल अनुसार दर्ज न करने पर एसीएम-द्वितीय और पटल सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्यालयों में पत्रावलियों के उचित रख-रखाव और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया।जिला प्रोबेशन कार्यालय व कलेक्ट्रेट परिसर के शौचालयों की गंदगी पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई और नाजिर व डीडी प्रोबेशन को तत्काल साफ-सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि दुबारा निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ मिलनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में पत्रकारों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, दुकानों के सामने कचरा जमा न होने देने, आमजन और पर्यटकों के लिए गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की और उचित समाधान का भरोसा दिलाया।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन जनसुविधाओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।