यूथ कांग्रेस ने पीएमओ कार्यालय के घेराव का किया प्रयास, पुलिस से नोंकझोंक

वाराणसी में लगातार हो रहे दुष्कर्म हत्या की घटनाओं के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएमओ कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी कार्यकर्ताओं को रोक दिया। यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह कार्यालय मार्ग पर गाड़ी लगाकर उसी पर खड़े होकर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह धर्म और आध्यात्मिक नगरी है लेकिन यहां आए दिन बलात्कार और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन विफल दिखाई दे रहा है।

सभा को संबोधित करने के बाद सभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पीएमओ कार्यालय के तरफ बढ़े लेकिन बेरीकेटिंग के उसपार खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। लगभग आधे घंटे तक दोनों तरफ से जमकर धक्का मुक्की हुई। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए।पीएमओ कार्यालय तक नहीं जाने पर नाराज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही लगे पीएम के तस्वीर पर कालिख पोत दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को हटाया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सरकार को यह चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर स्थिति ठीक नहीं हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने एडीसीपी को ज्ञापन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post