षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर प्रांगण में व्यासपीठ पर विराजे सतीश कुमार शर्मा द्वारा नरसिंह अवतार पर अपना बहुत ही सुन्दर वचनामृत किया। सर्व प्रथम षष्ठपीठ युवराज प्रियेन्दु बावा व मनोरथी परिवार शेखर रस्तोगी श्री भागवत पोथी की पूजा, अर्चना, भोग कर कथा का शुभारम्भ किया। श्री नरसिंह अवतार में प्रभु की लीला पर कहा कि प्रभु को नरसिंह अवतार क्यों प्राकट्य करना पड़ा उसका सुंदर भाव प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि श्री ब्रह्मा जी अंग से दस ऋर्षि प्रगट हुये जिनमें 9 गृहस्त में व 10वें श्री नारद जी हुये।भक्त सिरोमणी प्रह्लाद जी के चरित्र का मार्मिक विवेचन हुआ। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अतुल शाह, अरूण पारिख, प्रदीप अग्रवाल, गणेश दास, व मनोरथी परिवार सभी आयें वैष्णवों का स्वागत किया।
Tags
Trending