महावीर जयंती पर श्री हनुमत सेवा समिति द्वारा सैकड़ो ध्वज के साथ निकाली जाएगी हनुमान ध्वजा यात्रा

श्री हनुमत सेवा समिति द्वारा हनुमान ध्वजायात्रा के संदर्भ में प्रेस वार्ता की गई। आयोजकों ने बताया कि भगवान शिव के 11 वें अंश महावीर के जन्मोत्सव पर श्री हनुमत् सेवा समिति नेवादा द्वारा निकाले जाने वाली श्री हनुमान ध्वजा यात्रा अपने स्थापना के 22 वें वर्ष एक इतिहास लिखने का प्रयास करेगा। इस वर्ष की इस यात्रा में  आकर्षण के एक नहीं ढेरों आकर्षण के केंद्र होंगे। जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए भक्तों के हाथों में लहराती लाल-केशरिया ध्वजाएँ, मुख से जय श्रीराम के गगनभेदी उदघोष, साथ मे 100 से ज्यादा डमरूओं की ध्वनि से गुंजायमान वातावरण में राम नाम संकीर्तन करता मण्डलियों का समूह तो होगा ही।

साथ ही  2200 भक्तों के हाथ में भगवान बजरंगबली की पहचान "गदा" भी होगी। बस आंखों में अपने आराध्य प्रभु हनुमंत लला के दर्शन की आस लिए हजारों भक्त चिलचिलाती गर्मी मे नंगे पाँव श्री संकट मोचन हनुमान जी की चौखट तक पहुँच खुद को धन्य करेंगे। भिखारीपुर तिराहे से प्रातः काल 7:00 बजे षोड़शोचार पूजन और आरती पूजन के साथ यात्रा संकट मोचन मंदिर  के लिए प्रारंभ होगा। यात्रा में 7 राज्य के साथ पूर्वांचल भर के भक्तों का सैलाब दिखेगा। 

नभ में लहरा रहे 5,100 ध्वज कराएँगे हनुमान जी मौजूदगी का एहसास

हनुमान ध्वजायात्रा में 7 राज्य संग पूर्वांचल भर से 20,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे, जो विश्व कल्याणार्थ संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में अपनी श्रद्धा सुमन  अर्पित करेंगे। 

काशी हो...मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र" के सर्मथन में हनुमान भक्त लेंगे शपथ

काशी अंर्तगृही क्षेत्र को मांस मदिरा मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे "अभियान पवित्र काशी" के मांग के समर्थन में श्री हनुमान ध्वजायात्रा में विशेष झांकी भी यात्रा में होगी। झांकी में शिव की नगरी काशी को मांस मदिरा मुक्त करने का आवाहृन किया जायेगा। इस मौके पर भक्तों के समूह को मांस मदिरा मुक्त काशी के समर्थन में शपथ भी दिलाई जाएगी।

शहर और ग्रामीण इलाकों के विभिन्न झाँकियां

हनुमान ध्वजायात्रा में वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल तो होंगे ही साथ ही उनमें से कई श्रद्धालुओं का जत्था अपने साथ झाँकी भी सजा कर लाएंगे। समिति के 8 सब कार्यालयों से जैसे- रामसिंहपुर, अदलपुरा, कोनियां, शिवरतनपुर, लखरांव , बजरडीहा और डाफी से भी भक्तों का जत्था अपनी अपनी झाँकियों के साथ भिखारीपुर से शामिल होंगे। झाँकियों में राम दरबार के साथ साथ हनुमान जी, शिव पार्वती आदि देव विग्रहों की सजीव झाँकी के दर्शन होंगे ।

भक्तों में बंटेगा 1001 किग्रा लड्डू का प्रसाद

श्री हनुमत् सेवा समिति की तरफ से भक्तों के लिए 1001 किलोग्राम लड्डू का भोग प्रसाद बनवाया  जा रहा हैं, जिसे भक्तों में वितरित किया जायेगा।

विशिष्ट जनों की उपस्थिति

इस यात्रा की अगुवाई शहर के संत और महंत, बैरागी और दंडी स्वामी, वैष्णो और शैव संप्रदाय के धार्मिकजन के साथ काशी के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जन करेंगे। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post