19 वर्षीय किशोरी से हुए गैंगरेप में न्याय की मांग के सम्बन्ध में ऐपवा के बैनरतले सदस्यों ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर पत्रक सौंपा। उन्होंने कहा कि इस पत्र के माध्यम से हम प्रधानमंत्री का ध्यान उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हाल में 19 साल की किशोरी के साथ हुए विभत्स बलात्कार कांड की ओर ले जाना चाहते हैं। पांडेपुर, लालपुर क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय किशोरी को 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अगवा कर 23 लोगों द्वारा बलात्कार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत हीलाहवाली के बाद पांडेपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। अभी तक 9 बलात्कारियों की गिरफ्तारी हुई अन्य की नहीं। पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है और शहर के एक छोटे अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जहां उच्च मेडिकल सुविधाओं का भी अभाव है।गैंगरेप की इस दर्दनाक घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उचित कार्रवाई के आदेश दिए जाए ताकि पीड़िता को न्याय प्रदान किया जा सके।
साथ ही बनारस में मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार निवासी स्नेहा कुशवाहा की भी गैंगरेप करके हत्या कर दी गई आज तक बलात्कारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।एक साल से लापता नाबालिग खुशी पाल मामले में भी परिवार को न्याय नहीं मिला है और न ही बीएचयू आई आई टी की छात्रा के बलात्कारियों को कड़ी सजा मिली। उन्होंने उपरोक्त मामलों को भी संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई के आदेश दिए जाने की मांग की। पत्रक के माध्यम से उन्होंने मांग की कि पीड़िता को उच्च मेडिकल सुविधा वाले अस्पताल में ट्रांसफर कर इलाज की व्यवस्था प्रदान की जाय। सभी बलात्कारियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज कड़ी से कड़ी सजा की गारंटी की जाय। थाने में शिकायत दर्ज कराने में हीलाहवाली करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कानूनी करवाई की जाए। स्नेहा कुशवाह, खुशी पाल और बीएचयू आई आई टी की छात्रा को न्याय प्रदान कीजिए।पत्रक देने वालों में कुसुम वर्मा, स्मिता, विभा प्रभाकर, विभा वाही आदि सदस्य शामिल रहे।