जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य के प्राकट्य महोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा

जगद्गुरू श्रीमद्बल्लभाचार्य के प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर विशेष आयोजन षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर के प्रागंण में हुआ इस अवसर पर श्री भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ। कथा मर्मज्ञ सतीश कुमार शर्मा के व्यासत्व में कथा हुई।  इस दौरान श्री मद्भागवत पोथी (शोभा यात्रा) षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर के प्रागंण से निकाली गई। 

इस ज्ञान यज्ञ में षष्ठपीठाधीश्वर श्याममनोहर महाराज व षष्ठपीठ युवराज प्रियेन्दु बावा साहब भी उपस्थित रहें। शोभायात्रा में गाजे बाजे की धुन पर पर लोग नाचते झूमते भजन कीर्तन करते चल रहे थे। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में उपस्थित रही । शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची जहां पूजन के साथ कथा प्रारंभ हुई।


Post a Comment

Previous Post Next Post