राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने की जनसुनवाई

एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या गीता विश्वकर्मा ने वाराणसी के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और कई मामलों का निस्तारण भी कराया गीता विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज जनसुनवाई प्रकरण में अब तक 16 मामले आए हैं जो जमीनी विवाद घरेलू विवाद से संबंधित है जो तत्काल निस्तारण हो जाएगा उसे तत्काल निस्तारण कर दिया जाएगा। 

जिन विभागों के अधिकारी यहां पर बैठे हैं उस मामले के प्रकरण यहां पर आ रहे हैं तो उनको दिशा निर्देश किया जा रहा है जो सही जांच के प्रकरण में पाए जाएंगे उनके साथ न्याय किया जाएगा वाराणसी के कई थानों में महिलाओं के मामले में कम सुनवाई होती है कई मामले ऐसे हैं जो थाने तक नहीं पहुंच पाते हैं जो थाने तक पहुंचाते हैं उन में भी सुनवाई नहीं होती है ऐसे मामलों को हमने निर्देशित किया है कि जल्द इसको निस्तारित किया जाए अगर ऐसे मामले दोबारा आते हैं तो नोडल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीगीता विश्वकर्मा ने बताया कि वाराणसी में हुए गैंगरेप मामले में आरोपियों के खिलाफ करवाई हुई है जो बचे हैं उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post