शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशहाल नगर में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दर्दनाक घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने नटिनिया दाई मंदिर के पास एंबुलेंस में शव रखकर चक्का जाम करने की कोशिश की।
हालात बिगड़ने से पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और स्थिति को शांत किया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
अपना दल कमेराबादी, वाराणसी ईकाई द्वारा विगत 22 को शिवपुर के खुशहाल नगर कॉलोनी में अधिवत्ता पुत्र एवं छात्र हेमंत सिंह पटेल के हत्या प्रकरण में 5 सूत्रीय मांग की गई। बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय कार्यकर्ताओं अपना विरोध प्रकट किया और मांग की की अधिवक्ता पुष एवं छात्र हेमंत की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता विद्यालय प्रबंधक रामबहादुर सिंह समेत अन्य सभी सूत्रधार दोषियों को गिरफ्तार किया जाये।
विद्यालय में हत्या जैसी संगीन घटना कारित करने वाले शिक्षण संस्थान ज्ञानदीप इंग्लिन स्कूल की समस्त मान्यताएं रद्द करते हुए सील किया जाये। पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता / मुआवजा तत्काल दिया जाये पूरे प्रकरण की विवेचना किसी राजपत्रित अधिकारी के देखरेख में निष्णक्ष तरीके में कराई जाये।आरोपितों को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किया जाये।