ग्राम अहरक में मकान के चारों तरफ रास्ते पर दीवार खड़ा करने का मामला आया सामने

आज के दौर में मकान तो बन जाते हैं लेकिन रस्ते की रूकावट की समस्या बनी हुई है वाराणसी जनपद में यह समस्या हर ग्राम सभा में देखने को मिलता है। ऐसा ही एक ममला बड़ागांव थाना अंतरगत ग्राम अहरक तहसील पिड्रा का है।

इस गांव में रहने वाले चार पांच परिवार के लोगों का मकान गांव के बीचोंबीच है। मकान के चारों तरफ रास्तों पर दीवार खड़ा कर दिया गया है, पैदल जाने का भी रस्ता दबंगओं द्वारा नहीं छोड़ा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post