पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते सभी देशवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है वाराणसी के जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका, बनारस बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम लोगों ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का पुतला फूंका है हमारे देश में जो दहशतगर्दी का माहौल पाकिस्तान द्वारा किया जा रहा है इसके विरोध में हम सभी अधिवक्ता भाइयों ने जन आक्रोश प्रकट किया है।
हम लोगों की मांग है भारत सरकार से हमारे देश में आतंकवाद बंद होना चाहिए पाकिस्तान को यह समझ में आ जाए अगर हिंदुस्तान में कहीं पर भी घटना होगी इसका कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगाइस दौरान विनीत कुमार सिंह, अवनीश त्रिपाठी बब्बू , कौशलेंद्र सिंह, आशीष सिंह गौतम, रतनदीप सिंह आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
इसी कड़ी में पहलगाम की आतंकी घटना ने पूरे देशवासियों को झकझोर दिया है। युवाओं में सबसे ज्यादा बेचैनी है। विशाल भारत संस्थान के युवा परिषद ने जिला मुख्यालय पर पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों को जागरूक करने के लिए उस पोस्टर को जगह-जगह चिपकाया , जिस पर एक महिला अपने पति के लाश के साथ बैठी है।
युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में युवा सामाजिक कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। हिन्दुओं के मानवाधिकार को लेकर चिंतित युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकियों के खिलाफ नारे लगाए। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान में छुपा बैठा आतंकी सैफुल्ला को खुली चुनौती दी। आतंकी मुखालफत मार्च निकालकर संदेश दिया कि युवाओं में बहुत आक्रोश है। इस अवसर पर युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानन्द सिंह ने कहा कि ये आतंकी डर का व्यापार करते हैं। आतंकी सैफुल्ला ने अपने गुर्गों को भेजकर निर्दोष भारतीयों की हत्या कराई है, इसे हम कभी भूल नहीं पाएंगे। मोदी जी ने कड़ा एक्शन ले लिया है। अभी इनका पानी बंद हुआ है, इन सबको रोटी के लिए मोहताज होना पड़ेगा। पाकिस्तान में छुपे आतंकियों के आकाओं से युवा ही निबट लेंगे।
इसी क्रम में वाराणसी के जिला मुख्यालय कचहरी पर हातों मे तख्ती लेकर व आँखो मे गुसा लिए राजातालाब कंचनार गांव की प्रधान उर्मिला पटेल पहुंची। कश्मीर में हुई घटना को लेकर कंचनार गांव की प्रधान उर्मिला पटेल ने ऐलान किया और कहा मेरे बेटों व भाइयों के साथ जिस तरीके से अत्याचार वक्रूरता हुई है धर्म पूछ कर गोली मारा गया है।
इसकी मैं निंदा करती हूं साथ ही ये ऐलान भी करती हूं जो भी हमारे सैनिक भाई आतंकवादियों का सर काटकर ले आएंगे उनको पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपय देगे। इस दौरान मुख्य रूप से पुष्पा, सुमन, रीता देवी, मुन्नी देवी, उपस्थित रहें
इसी कड़ी में शरणार्थी व्यापार मंडल वाराणसी के बैनरतले मालवीय मार्केट के व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध किया।
व्यापारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद किए गए और कैंडल मार्च निकाला गया। जो कि मालवीय मार्केट से नीचीबाग चौक तक गया।कैडिल मार्च का नेतृत्व शरणार्थी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने किया इस दौरान अनिल केशरी गुरजीत सिंह सलूजा विनय अरोड़ा देवकी नंदन कपूर आदि व्यापारी शामिल रहे।
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने मैदागिन चौराहे पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले का जोरदार प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया।
कार्यकर्ताओं ने इस आतंकी घटना की घोर निंदा की । आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे को पर से कुचल और आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उदय प्रताप कॉलेज के छात्र नेता समीर सिंह विशाल के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने उदय प्रताप कॉलेज मुख्य द्वार से भोजूबीर राजर्षि प्रतिमा तक विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च निकला ।
आतंकी हमले में शहीदों को शांति हेतु मौन रखा जिसमें मुख्य रूप से सुधीर सिंह अध्यक्ष छात्र संघ प्रतीक उपाध्याय संगम उपाध्यक्ष ,अनुज त्रिपाठी अमन सिंह अंश मौजूद रहे।
इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में समाजसेवी विकास शर्मा के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए गए।शहीदों की याद में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
इसी कड़ी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर आतंकवाद के खिलाफ जन आक्रोश देखने को मिला। पहलगाम में आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई,।
जिसके विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए।