भेलूपुर थाना अंतर्गत रवींद्र पुरी स्थित प्रधानमंत्री के जन्म संपर्क कार्यालय कांग्रेस और सपा के लोग ज्ञापन देने पहुंचे थे। भारी पुलिस फोर्स ने उन्हें गुरु धाम चौराहे पर रोक लिया। इसके बाद पुलिस और कांग्रेस सपा कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई। पुलिस बलपूर्वक सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग आज काशी में बढ़ रहे रेप हुक्का बार स्पा सेंटर के रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपने प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय आए थे। जहां पर हम लोगों को रोक लिया गया। इस इस दौरान सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव भी पहुंची थी।
रीबू श्रीवास्तव का कहना था कि हम लोग कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय ज्ञापन सौंपने जा रहे थे परंतु हमें पुलिस द्वारा गुरु धाम चौराहे पर रोक लिया गया जिसका हम लोगों ने विरोध किया है। हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। रीबू श्रीवास्तव का कहना है कि अगर आज यहां पर हम लोगों को प्रधानमंत्री जन संपर्क ले जाकर ज्ञापन नहीं देने दिया जाएगा तो हम लोग यहां से वापस चले जाएंगे और हम लोग आगे अगली रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग आगे इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रधानमंत्री के फोटो के नीचे ज्ञापन को फाड़ कर विरोध जताया।