नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर के केशव हाल सभागार में पृथ्वी दिवस 2025 का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय , उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक असीम कुमार घोषाल के कर कमलो द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पण के साथ हुआ, मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया, इस अवसर पर केशव हॉल सभागार में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें बच्चों ने लोगों से पर्यावरण सुरक्षा तथा धरती को हरा-भरा रखने की अपील की।
बच्चों ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए यह संकल्प लिया कि वह भविष्य में कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे कि हमारी धरती संकट में आए, बच्चों द्वारा मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें गीत, संगीत, भाषण, कविता के द्वारा धरती को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा एवं प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि पर्यावरण है तो हम हैं। प्रकृति के साथ सहयोग करके ही हम विकास के नए आयाम तक पहुंच सकते हैं, उसका दोहन एवं छरण करके नहीं। कार्यक्रम का समापन शिक्षिका सुरेखा बिश्नोई के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।