सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

वाराणसी में सपा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर राम जी लाल सुमन सांसद के काफिले पर टायर व पत्थर फेक कर जान लेवा हमला किए जाने का विरोध किया  और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। रिबू श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से रामजी लाल सुमन सांसद के क़ाफ़िले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वह उनके प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है। क्या यह इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है। 

यही नहीं आए दिन उत्तर प्रदेश के अंदर बलात्कार, हत्या, लूट डकैती, चोरी, एवं खास कर दलितों पर अत्याचार की घटनाएं घट रहीं हैं, पी डी ए के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन सभी जनप्रतिधियों और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे। देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेने वाला कोई है या फिर पीडीए का सांसद' होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो गई है। अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या  सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई न किया जाना उत्तर प्रदेश सरकार की पी डी ए विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।सरकार के इशारे पर पी डी ए के नेताओं व कार्यकर्ताओं को झूठा मुकदमा लगा कर जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है जिससे समाजवादी पार्टी व आम जनमानस में अत्यधिक रोष व्याप्त है, इन घटनाओं को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की जाती है अतः  राष्ट्रपति से विनम्र अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की

Post a Comment

Previous Post Next Post