वाराणसी में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन का बार्षिक चुनाव 2025=26 के लिए नाम वापसी के बाद 30अप्रैल 2025को चुनाव हेतु 571मतदाताओ द्वारा मतदान होगा ।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि 10 बजे से 4बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी।परिसर में प्रत्याशी एक दूसरे से मिलकर वोट की अपील करते दिखे। मतगणना सायंकाल 5,30 से शुरू होगी 8बजे तक परिणाम आ जाएगा।