कैंट थाना अंतर्गत नदेसर घौसाबाद क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई। पूरे परिवार पर हमला किया गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका नाम नितेश सिंह है. परिवार ने बताया कि मारपीट का वीडियो है जिसमें युवक पर लाठी डंडे से वार किया जा रहा है और साथ ही साथ महिलाओ को भी बर्बरता से पीटा जा रहा है,
बांस से किये गए हमले में युवक नितेश का सिर फट गया जिसके चलते उसे 16 टांके लगे हैं और वह इस वक़्त पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती है । उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना एक सोची समझी साजिश थी. इस मामले में पुलिस ने बीती शाम 8 बजे हमला करने वाले आरोपी आनन्द सिंह, अरविन्द सिंह, अजय सिंह, अरूण सिंह, लक्ष्मी देवी पत्नी अरविन्द सिंह, और शुभॉकर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।