आईआईटी बीएचयू के राजपूताना छात्रावास स्थित गुरुद्वारा में श्रीअखण्ड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। अरदास और कीर्तन में बीएचयू के सिख समुदाय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इसके उपरान्त श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर भी छका। गुरुद्वारा बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट प्रो. एसएम सिंह, डॉ. जसमीत सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।