सरयू पारिण ब्राह्मण परिषद द्वारा अक्षय तृतीया पर हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

धर्म की नगरी काशी में सरयू पारिण ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न वर्गों से पहुंचे 105 बच्चों का अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया। यह संस्कार काशी के मूर्धन्य कर्मकाण्डी विद्वानों के आचार्यत्व मे सम्पन्न हुआ। इस वर्ष अस्सी क्षेत्र स्थित गोयनका विद्यालय में सरयू पारीण ब्राह्मण परिषद द्वारा निशुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर विद्युत विभाग के भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी अयोध्या प्रसाद शुक्ल ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम हर वर्ष अक्षय तृतीया को आयोजीत होता है। 

वही केंद्रीय ब्राह्मण सभा के संरक्षक सतीश चंद्र मिश्रा बताया कि विगत 40 वर्षो से सभी वर्गों के लोगो को एकजुट कर एक धार्मिक ब्रिज बनाने का काम करते है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रथम संस्कार वेदारंभ मूल में है और सभी लोगो को इस संस्कार से संस्कारवान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर साल बटुकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार भारत के विभिन्न कोनों से बटुक यज्ञोपवीत मैं भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि हम यह आयोजन हर वर्ष अक्षय तृतीया के दिन आयोजित करते हैं जिसमें दूर-दूर से बटुक लोग भाग लेने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं।  वही इस मौके पर सतीश चंद्र मिश्र, पारसनाथ, गिरीश तिवारी, शिव दत्त द्विवेदी, रितेश तिवारी, वाचस्पति मिश्र, पंकज पांडेय, आशुतोष ओझा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। आचार्य श्री प्रकाश सहित 21 आचार्यों ने उक्त अनुष्ठान वैदिक मंत्रों के सम्पन्न किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post