पराड़कर स्मृति भवन स्थित त्रिलोक महाबीर हनुमान जी की जयंती पर भव्य श्रृंगार सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ सुंदरकाण्ड से हुआ। इस अवसर पर हनुमान जी का चमेली के तेल से लेपन कर अंगवस्त्रम पहनाकर भव्य आरती एवं लड्डू, चना व हलवा का भोग पं॰ काशी नाथ तिवारी द्वारा किया गया।
मंदिर की फूल, माला, अशोक की पत्तियों से भव्य सजावट की गयी। इसी क्रम में भजनों की कर्ण प्रिय प्रस्तुति हुई तदंतर भण्डारे का आयोजन देर रात्रि तक चलता रहाकार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रामू साव, मनीष धवन, दिनेश मोदनवाल, राजेश गुप्ता, प्रेम कुमार सिंह लोग उपस्थित रहे।
Tags
Trending