दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह की चतुर्थ निशा का शुभारंभ माता शीतला के भव्य श्रृंगार पूजन गायन वादन नृत्य के साथ हुआ। माता शीतला का षोडशोपचार विधि से पूजन महंत पं शिव प्रसाद पांडे ने किया। पं अविनाश पांडे ने आरती उतारी।
संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा महानगर के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ गायन वादन नृत्य के साथ हुआ। डॉ संदीप केवल का तबला और सनी ज्ञावली ने फ्लूट से राग जोग झप तीन ताल में बजाते हुए देवी गीत की घुन बजाकर हाजिरी लगाई ।मांडवी सिंह शांभवी सेठ श्रुति अनुकृति ने एक साथ माता शीतला के दरबार में तीन ताल में कृष्ण राधा के ऊपर आधारित कथक के भाव नृत्य को प्रस्तुत कर हाजिरी लगाई।
मानस मर्मज्ञ पं रमेश पांडेय ने हनुमान चालीसा का संकीर्तन पाठ करते हुए मधुर स्वर में गायन किया गोविंद गोपाल उजाला विश्वकर्मा पं राजन तिवारी श्रद्धा पांडे प्रियांशु दास . पुनीत जेटली सहित अनेक कलाकारों ने भजन सुना करके अपनी हाजिरी लगाई । अन्य कलाकारों में प्रिया गुप्ता छोटू शुक्ला धीरज तिवारी राकेश तिवारी अमलेश पांडे ने देर रात्रि तक अपनी हाजिरी लगाई ।