एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह 'डब्लू' को मिला जनता का सहयोग, कंचनपुर में आयोजित मिलन समारोह में हुआ अभिनन्दन

वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन मिशन 2026 के एमएलसी प्रत्याशी मिलन समारोह का आयोजन कंचनपुर कॉलोनी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह 'डब्लू' उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रणधीर यादव की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर जुटी क्षेत्र की जनता ने कहा कि पंकज सिंह 'डब्लू' सदैव हर किसी के लिए जनसेवक के रूप में कार्य करते हैं। किसी को अस्पताल में बेहतर इलाज चाहिए हो या क्षेत्र में उत्पन्न किसी भी प्रकार की समस्या से यदि उन्हें अवगत कराया जाता है तो वह हर किसी की समस्या का समाधान करने का भरपूर प्रयास करते हैं। क्षेत्र की जनता ने यह विश्वास दिलाया कि एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह 'डब्लू' को जनता का पूर्ण सहयोग मिलेगा और वह भारी मतों से विजई होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post