प्रदेश में आज घोषित हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा परिणाम में वाराणसी के भी होनहारों ने अपना परचम लहराया है वाराणसी की विकास इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा ख्याति सिंह ने पूरे प्रदेश में आठवां स्थान और जनपद वाराणसी में हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उन्होंने लगातार मेहनत की और अपने माता-पिता और गुरुजनों के दिखाएं रास्ते पर चलकर यह उपलब्धि हासिल कीहै। ख्याति के पिता प्राइवेट अकाउंटेंट है और माता ग्रहणी है। इस अवसर पर विद्यालय में ख्याति का सम्मान भी किया गया।
Tags
Trending