बीएचयू स्थित गौशाला में कार्यरत 40 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित गौशाला में दिलीप कुमार नामक लगभग 40 वर्षी व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दिलीप कुमार पिछले 2010 से गौशाला में कार्यरत था। दिलीप की शादी लंका थाना क्षेत्र के मदरवा में हुई है। दिलीप के पिता श्यामलाल अपने परिवार के साथ अमरा खैरा चक में रहते हैं। बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार राय बीमारी से पीड़ित था। जिसके कारण  डिप्रेशन में आ गया था। उनकी दवा भी सर सुंदर लाल चिकित्सालय से चल रही थी पिछले तीन दिनों से वह घर पर था। 

दिलीप कुमार राय के पिता श्यामलाल गौशाला में जाने से मना कर रहे थे परंतु दिलीप नहीं माने और काम पर चले गए। फांसी लगाने की सूचना गौशाला में कार्य करने वाले लोगों ने परिजन और सिक्योरिटी गार्ड्स को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना फॉरेंसिक टीम को दिया। मौके पर परिजनों को पहुंचने के बाद फॉरेंसिक टिम ने परीक्षण कर पुलिस के मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post