वार्ड नंबर 55 प्रहलाद घाट स्थित कायस्थ टोला में शौचालय टूटा फूटा पड़ा था जिसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद अभिजीत भारद्वाज ने शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी से की जिसकी आवश्यकता को देखते हुए 60 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मिनी ट्यूवेल लगवाया गया जिससे क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है इस स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार के इलाज डाक्टरों द्वारा किया जाता है दवाएं भी पूरी तरह से मुफ्त है जिसका लगभग 100 और 200 मरीज लोग लाभ ले रहे है।
पानी भी लगभग 250 घरों में जा रहा है पार्षद अभिजीत भारद्वाज ने बताया कि बच्चों का टीका करण के साथ साथ प्रसव का भी कार्य जारी है जिसका मुफ्त इलाज किया जाएगा बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे है जो इस कार्य की सराहना करते दिखे इस अवसर प्रमुख रूप से प्रमोद यादव,विकाश यादव ,हेमंत राय,शंकर साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।