वाराणसी के गोदौलिया स्थित पुस्तैनी दुकान की पुत्रवधु अर्चना चन्दवानी व अन्य द्वारा गलत व फर्जी ढंग से इच्छा के विरूद्ध लिखवा लेने व आए दिन प्रार्थी व उसके पुत्र दिनेश को मारने-पिटने तथा गाली गलौज करने तथा उसके दुकान के स्टाफ विवेक कुमार द्वारा हत्या कर फेकवां देने की ऐलानियां धमकी देने के सम्बन्ध में एडमिशन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने बताया कि खेचचन्द सोनिया का वर्तमान निवासी है। जो कि अत्यन्त ही वृद्ध व्यक्ति है।
प्रार्थी की पुत्रवधु अर्चना चन्दवानी विगत कई सालो से प्रार्थी व उसके पुत्र दिनेश को शारीरिक व मानसिक यातनाए दी जाती रही है। प्रार्थी हमेशा से अपने पुत्र के देख-रेख इलाज आदि का खर्च भी वहन करता रहा है । पुत्र वधु द्वारा गोदौलिया स्थित दुकान को फर्जी ढंग से व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने पक्ष में कर लिया। प्रार्थी द्वारा अपना दुकान लिखने के लिए मना करने पर उसको बर्बरतापूर्वक मारती-पीटती रही व अपने विश्वास में लेकर करीब तीन साल पूर्व अपने हक मे कराने में सफल रही। प्रार्थी द्वारा विरोध करने व स्थानिय थाने पर सहायता की गुहार लगाने पर प्रशासन द्वारा पुत्र वधु अर्चना से लिखित तौर पर उसके देख-रेख की जिम्मेदारी सौंप दी गयी। कल 24.04.2025 को रात्रि करीब 3:00 बजे प्रार्थी को मार-पीट कर घर से बाहर निकाल दिया। प्रार्थी असहाय स्थिति में रोड पर पड़ा रहा। तभी प्रार्थी के पुत्र दिनेश को सूचना मीली वह उसे अपने साथ ले गया। उन्होंने उपरोक्त परिस्थितियों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विपक्षणी अर्चना चन्दवानी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने व प्रार्थी की उक्त दुकान उसके हक में करने का निर्देष देने व अर्चना के विरूद्ध दंडात्मक कानूनी कार्यवाही करने की माँग की।