श्री हरिश्चन्द्र डिग्री कॉलेज के विधि विभाग में हो रहे गम्भीर लापरवाही और महाविद्यालय के उदासीन कार्यशैली को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने पिछले कई वर्षों से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्ष 1958 से संचालित विधि विभाग में कॉलेज प्रशासन एवं विधिः विभाग की मिलीभगत से आज तक मूट कोर्ट, कम्प्यूटर लैब कॉमन रूम, क्लास रूम छात्रों की संख्या के अनुरूप नहीं है हमारी मांग है कि ऑल इण्डिया बार काउंसिल इसका संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें।
महाविद्यालय के द्वारा उपाधि शुल्क लेने के बाद भी शैक्षणिक सत्र 2009-2010 से लगातार वर्तमान सत्र तक कोई भी उपाधि महाविद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित नहीं किया गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त शैक्षणिक सत्र से वर्तमान सत्र तक जो धनराशि छात्रों के द्वारा ली गयी है उसका दुरउपयोग करके गबन किया गया है जिसकी उच्च स्तरीय जाँच कराना भी आवश्यक प्रतीत होता है।इसके बाद भी छात्र पढ़ाई पूर्ण करने के बाद विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे है तथा विश्वविद्यालय में अतिरिक्त शुल्क भी जमा कर रहे है। धरना प्रदर्शन में शिवम् पटेल, सर्वेश तिवारी, मोनू कन्नौजिया, विशाल सिंह आदि छात्र मौजूद रहे।