भारतेंदु पार्क में मनसापूरन हनुमान जी का धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

परम प्रिय प्रभु राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी मैदागिन के भारतेंदु पार्क स्थित श्री मनसापूरन हनुमान जी का श्रृंगार भव्य रुप से किया गया। सेवईत् आनंद कुमार द्वारा मंदिर परिसर एव मनसापूरन हनुमान जी को सुगंधित फूल और माला से सजाया गया। प्रारंभ में हनुमान जी का सिंदूर लेपन किया गया। इसके बाद फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया। 

तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती के साथ सैकड़ो भक्तों द्वारा सुंदर पाठ के साथ हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया गया, साथ ही साथ पार्क में टहलने वालों और आस पड़ोस के रहने वालों भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। जन्मोत्सव समारोह में सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल सहित हजारों की तादाद मे पार्क में टहलने वाले तथा आस -पड़ोस में रहने वाले भक्तों ने भक्ति भाव से भरपूर वातावरण में प्रभु के जयकारे के साथ प्रभु का दर्शन किया और प्रभु के चरणों में शीश नवाया। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post