नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर के केशव हाल सभागार में बैसाखी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, जूनियर समन्वयक असीम कुमार घोषाल ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। गर्विता भृगुवंशी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, इसके अतिरिक्त कविता वाचन पृथा अभिशिक्ता ने किया।
आस्था, परी तथा उनके साथियों द्वारा भांगड़ा नृत्य तथा प्राची, आराध्या द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पर्व हमें एकता के सूत्र में बांधते हुए जीवन में उत्साह और उमंग के लिए प्रेरित करते हैं, तथा प्रकृति से जुड़कर सामंजस्य से बैठना सीखते हैं कार्यक्रम का समापन समन्वयक असीम कुमार घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया मंच संचालन शिक्षिका शिवांगी शुक्ला ने किया।