थाना सिगरा पुलिस द्वारा आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेलने/खिलाने वाले 7 अभियुक्तो को जुए के 12,386/- रुपये व 02 अदद एण्ड्राएड मोबाइल व एक अदद घडी, एक अदद कैलकुलेटर व एक अदद स्कैनर के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना सिगरा पुलिस द्वारा थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1-प्रकाश चन्द्र सोनी 2-कल्लू सोनकर 3- मो० रेयाज 4- सोनू जायसवाल 5-सुरेश कुमार श्रीवास्तव 6-मोदस्सिर रजा 7-मो0 हाशिम को सोनिया पोखरा के पास गली में थाना क्षेत्र सिगरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से नाम व पता पूछने पर सभी ने अपना नाम व पता बताते हुए बता रहे हैं कि हम लोग आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे हम लोग। से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि नम्बर बेवसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं।