वाराणसी में जबरदस्त अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर निगम कर्मियों और पुलिस कर्मियों द्वारा गिरजाघर चौराहा से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पटरियो के किनारे लगे अवैध दुकानों को हटवाया गया जिससे आने-जाने वाले राहगीरों और पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । लगातार हो रहे अतिक्रमण से गिरजाघर से दशाश्वमेध गोदौलिया आदि क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिससे राहगीरों सहित पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जगह-जगह पटरी पर ठेले खोमचे सहित दुकानों को लगाकर अतिक्रमण किया गया है गाड़ियां बगैर पार्किंग की खड़ी हो रही है इसी सबको देखते हुए चेतावनी देते हुए नगर निगम कर्मी और पुलिस बल के जवानों ने अतिक्रमण को हटवाया और चेतावनी दी । आज यह जबरदस्त अतिक्रमण अभियान चलाया गया जो आगे भी जारी रहेगा अगर अतिक्रमण कारी नहीं मानते है तो आगे और जबरदस्त कार्यवाही होगी।अभियान में चौकी प्रभारी दशाश्वमेध उप निरीक्षक अनुज मणि तिवारी, उप निरीक्षक शिव स्वरूप पांडे, महिला उपनिरीक्षक सोनी पांडे, चौकी प्रभारी देवनाथपुरा उप निरीक्षक विजय कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।
