बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु 91 मास्टर ट्रेनर्स का हुआ प्रशिक्षण

बरेका नागरिक सुरक्षा द्वारा दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 15 एवं 16 मई 2025 को किया गया, जिसमें वाराणसी जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 91 शिक्षक/शिक्षिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर आपदा के प्रति सजगता बढ़ाना और छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के प्रति तैयार करना था, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं सही प्रतिक्रिया दी जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम बरेका नागरिक सुरक्षा नियंत्रक एवं उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को नागरिक सुरक्षा का इतिहास, सीपीआर (CPR), प्राथमिक उपचार, मॉडल रूम भ्रमण, तथा अग्निशमन सेवाओं के बारे में व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई।कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ निरीक्षक श्री एस. एन. मिश्रा, श्री सुनील कुमार, श्री उमेश श्रीवास्तव, श्री विद्यासागर पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा सदस्यों ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।प्रशिक्षण प्राप्त ये 91 मास्टर ट्रेनर अब अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आपदा से पूर्व एवं आपदा के समय जागरूक करने का कार्य करेंगे, जिससे आपदा प्रबंधन की संस्कृति विद्यालय स्तर से ही विकसित हो सकेगी।बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल विद्यालयों की आपदा तैयारी को सुदृढ़ करेगा, बल्कि जन-जागरूकता के व्यापक अभियान में भी मील का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post