बीएचयू के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग द्वारा आईबीडी दिवस का होगा आयोजन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के अंतर्गत गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व IBD दिवस  मनाया जा रहा है। विभाग में आईबीडी क्लीनिक डा. देवेश प्रकाश यादव के द्वारा चलाया जाता है। जिसमें 2021 से अभी तक कुल 1388 मरीज पंजीकृत हो चुके हैं। आईबीडी भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और करीब 15 लाख भारतीय आईबीडी से ग्रस्त हैं।डॉ. देवेश प्रकाश यादव ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर्स लाउंज में विभाग के विशेषज्ञ द्वारा आईबीडी के बारे में दिनांक 19.05.2025 को मरीजों को जागरूक करेंगे जिसमें पंजीकृत एवं नए मरीज भारी संख्या में भाग लेंगे।

विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेश प्रकाश यादव ने बताया कि हर वर्ष के 19 मई को सारी दुनिया विश्व आईबीडी दिवस पर आईबीडी के बारे में जागरूकता पैदा करने, लोगों की समझ बढ़ाने, खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित करने और बेहतर उपचारों तथा उसे ठीक करने की दिशा में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होती है।पत्रकार वार्ता को विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेश प्रकाश यादव, डॉ. एस. के. शुक्ला डॉ. अनुराग कुमार तिवारी तथा डॉ विनोद कुमार ने संबोधित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ब्रजेश कुमार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post