आम आदमी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने पांडेयपुर फ्लाईओवर के पास, मुंशी प्रेमचंद्र जी के प्रतिमा के निकट, पाकिस्तान के कायराना हरकत और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। "आप" के कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए, भाजपा के नेताओं की आलोचना करते हुए बोला कि भाजपाई इस अवसर पर भी वोट की राजनीति कर रहें हैं। "आपरेशन सिंदूर" की सफलता का श्रेय सेना को जाता हैं न कि ओछी राजनीतिक मंशा को।
आप के जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के बयानबाजी पर रोष प्रकट किया और इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ई.रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आतंक परस्त पाकिस्तान सदैव ही भारत की धरती पर अशांति फैलाने के लिये आतंकवाद का सहारा लेता रहा हैं। पहलगाम की घटना के पश्चात जिस प्रकार भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकी ठिकानों और आतंक के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य किया वो बेहद प्रसंसनीय और गौरवान्वित करने वाला रहा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप रेखा जायसवाल,मनीष गुप्ता,अरविंद पटेल,कन्हैया मिश्रा,अर्चना श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।