भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से मैदागिन चौराहे पर एक निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया। यह सेवा त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन एवं हिंदू युवा वाहिनी गुरु गोरखनाथ मंडल, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा से आरंभ की गई है। इससे पहले लहुराबीर चौराहे पर भी निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ था।
कार्यक्रम का उद्घाटन वाराणसी दवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल जनसेवा का एक उदाहरण है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस अवसर पर अम्बरीश सिंह भोला मानद सदस्य, वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य काशी में आ रहे तीर्थ यात्रियों,राहगीरों, दुकानदारों तथा आस-पास आने-जाने वाले लोगों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर रुद्र प्रताप पाण्डेय,दिनेश अग्रहरी,गणेश वर्मा, चंदन कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।