ग्राम सरायकाजी परगना अठगांवा तहसील पिण्डा जिला वाराणसी मैं भूमाफियाओं द्वारा जमीन कब्जा का आरोप लगाते हुए प्रधान के साथ कांग्रेस जनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध किया ग्राम प्रधान ने बताया कि आराजी नं0 78 व आनं0 62 तया प्राकृतिक सरकारी नाला ग्राम सभा सरायकाजी की सरकारी सम्पत्ति है जिसको दिलीप जायसवाल के द्वारा अवैध ढंग से मौके पर कब्जा किया जा रहा है।
जबकि दिलीप जायसवाल ने समीम अनवर खान से मय बाउन्ड्री वाल जमीन क्रय किया गया था परन्तु दिलीप कुमार द्वारा बाउन्ड्रीवाल तोड़कर ग्रामसभा की भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा किया जा रहा है। जिसके बावत प्रार्थी ने कई प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। गांवसभा के लोग जब मना करने गये तो दिलीप जायसवाल के गुण्डे टाईप के लोग उसके सुरक्षा में खण्डे थे ग्राम वासियों को जान से मारने की लिए दौड़ा लिए। ग्राम वासी थाना और एस०डी०एम० पिण्डरा के यहां लिखित गुहार लगायी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वर्तमान समय में दिलीप जायसवाल द्वारा तीन जे०सी०बी० और ट्रैक्टर लगा कर मौके पर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।