वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का किया दर्शन

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचने पर वाराणसी के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में  पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के साथ-साथ तैयार हो चुकी परियोजनाओं की भी जानकारी ली ।

उन्होंने  वाराणसी के महत्वाकांक्षी परियोजना रोपवे को पूरे मानक और गुणवत्ता के साथ तैयार करने के निर्देश दिए वाराणसी में रोपवे का कार्य अंतिम चरण में है बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन भी किया। मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे जहां गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने विधि विधान से पूजन किया। वही काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का भी विधिवत पूजन अर्चन किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post