उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय वाराणसी स्तिथ अपने कैंप कार्यालय पर समसामयिक मुद्दों पर एक पत्रकार वार्ता किए व सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाए।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की मोदी की गारंटी पूरी हो या न हो.. लेकिन भाजपा के राज में असुरक्षित सीमा ,बढ़ता आतंकवाद ,गुंडागर्दी,अराजकता,भ्रष्टाचार, लूट,हत्या की गारंटी" पक्की है।मोदी जी राफेल से राफेल से वार करिए हम मांग करते है देश के प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री ,रक्षामंत्री से की राफेल में सिर्फ नींबू मिर्च बांधने के लिए है या वार भी होगा आखिर कब राफेल से नींबू मिर्ची उतारेगी मोदी सरकार ?
उन्होंने कहा कानून व्यवस्था कोमा में पड़ी है और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम अन्याय, अत्याचार, लुट, झूठ, हत्या, अराजकता का बोलबाला है।भाजपा सरकार अकर्मण्यता एवं कुशासन का पर्याय बन चुकी है।सरकार आतंक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की प्रचार नीति से ऊपर उठकर ज़मीनी व जवाबी कार्यवाही करे।पहलगाम में जो घटना हुई है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। वहां सुरक्षा में चूक हुई। इंटेलिजेंस फेलियर था। सरकार विश्व में डंका बजने का दावा करती है आखिरकार आतंकी यहां कैसे आ गये। निर्दोष पर्यटकों की जान लेकर वापस चले गये।आज देश व उत्तर प्रदेश असुरक्षित हाथों में है केंद्र व प्रदेश की सरकार सिर्फ झूठी मार्केटिंग पर चल रही है।