करौंदी वार्ड में जनता की सुविधा हेतु लगाई गई हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट

वार्ड नंबर 33 करौंदी वार्ड में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लग रही है।वही करौंदी वार्ड नंबर 33 के पार्षद श्याम भूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज हम लोग मुख्यमंत्री की एक योजना के तहत 4 जगह हाइ मास्ट लाइट लगाई गई है अभी हम लोग नन्द नगर में नारियल तोड़ कर इसका उद्घाटन कर रहे हैं और लोगों में मिठाइयां बाट कर लोगों के चेहरे पर खुशी ला रहे हैं ।

मेरा प्रयास है कि मेरे वार्ड के सभी गली और रोड पर हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगे जिससे अपराध में भी कमी आए इस तरह के विकास कार्यों को करने से लोगों के जीवन में बहुत ज्यादा बदलाव आता है सड़क और लाइट दो ऐसी चीज है जिससे बुजुर्ग लोगों को काफी राहत मिली है जहां बरसात में यहां घुटने तक पानी रहता था परंतु रोड बनने और हाइ मास्क स्ट्रीट लाइट लगने से लोग बाग बहुत खुश हैं इस उदघाटन कार्यक्रम में भाजपा के अन्य लोग भी शामिल है


Post a Comment

Previous Post Next Post