चौबेपुर थाना अंतर्गत कामाख्या नगर कॉलोनी में तेंदुए से मचा हड़कंप, तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा कला स्थित कामाख्या नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ कॉलोनी में देखा गया। सुबह करीब 9 बजे एक निजी सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ भागता हुआ नजर आया, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। नवापुरा बस्ती निवासी अमित मौर्य अपने बगीचे में फूल तोड़ने पहुंचे थे। तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में अमित मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भागकर पास के करौधा बगीचे में जा छिपा।सूचना मिलने पर डीएफओ स्वाति सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) तथा वन विभाग की टीम, चौबेपुर और सारनाथ थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। 

करौधा बगीचे की चारों ओर घेराबंदी कर दी गई है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए सतर्कता से अभियान चला रही है।इस बीच ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना के लगभग एक घंटे बाद टीम मौके पर पहुंची और वह भी बिना आवश्यक संसाधनों के। इससे तेंदुए को पकड़ने में देर हुई और खतरा बना रहा।डीएफओ स्वाति सिंह ने बताया कि तेंदुए को बेहोश करने के लिए ट्रेंक्विलाइज़र गन गोरखपुर या लखनऊ से मंगाई जा रही है। पिंजरा और जाल दोपहर 12 बजे तक मौके पर पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post